Difference Between Paid Theme Or Free Theme
हैल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग अगर आप गूगल में सर्च करते है ब्लॉगर की थीम तो वहा पर आपको बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिसमे कुछ फ्री होगी तो कुछ में आपको पैसे दे कर थीम खरीदना पड़ेगा अगर आप फ्री वाली वेबसाइट से थीम डाउनलोड करेंगे तो आपको उसका पूरा क्रेडिट नहीं मिलेगा यानि की आप थीम को फुल्ली कस्टमाइज नहीं कर पाएंगे क्युकी उस थीम में ऐसे सीक्रेट कोड होते है जिसमे थीम या फिर वेबसाइट का नाम होता है जिसको आप नहीं निकल सकते और ऐसे में आपकी वेबसाइट आपके कण्ट्रोल में नहीं होती |How Important Blogger Theme For Adsense Approval
अगर आपको गूगल एडसेंस का ऍप्रूवल चाहिए या और किसी एडवरटाइजिंग नेटवर्क से ऍप्रूवल चाहिए तो आपकी थीम SEO Friendly होनी चाहिए यानि की आपकी वेबसाइट एकदम सिंपल और देखने में अट्रेक्टिव होनी चाहिए आपकी थीम का बेकग्राउण्ड सफ़ेद होना चाहिए और ऐसे थीम ज्यादातर पेड होते है फ्री में मिलना बहोत मुश्किल है |How To Find SEO Friendly Theme
अब हम मुद्दे की बात करते है में आज आपको ऐसे थीम दूंगा जो की एकदम फ्री है और seo Friendly
भी है इस को यूज़ करने से आपका इम्प्रैशन भी अच्छा पड़ेगा और एडसेंस का ऍप्रूवल भी मिल जायेगा इसको आप फुल्ली कस्टमाइज कर पाएंगे यानि की फुटर से वेबसाइट और थीम का नाम भी रिमूव कर पाएंगे और वो भी एकदम फ्री में तो चलिए देखते है ऐसे थीम कोनसे है |
Here Is My Top 5 Theme For Blogger
तो आज हम ऐसे ५ ब्लॉगर की थीम को देखेंगे जो की आपको एकदम फ्री में मिलेगी और आपको उसको फुल्ली कस्टमाइज कर सकेंगे |
1. Buzzify Blogger Template
इस थीम का नाम Buzzify है और ये थीम बहोत ही सिंपल है और ये एक रिस्पॉन्सिव थीम है इसमें ad के लिए आपको अच्छे खासे लेआउट मिल जाएगी जिसमे आपको बस ad id को डालना है ये मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में अच्छे से वर्क करते है इसका लोडिंग टाइम भी बहोत कम है इसको templateify ने डिज़ाइन किया है आप इस थीम को निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है |
2. Dearpins Magazine Blogger Template
इस थीम का नाम Dearpins है और यह एक मैगज़ीन का थीम है ये १००% Respnosive है इसमें आपको ईमेल सबस्क्रिब्शन का ऑप्शन भी मिलता है और इतना ही नहीं शेयर बटन के साथ awesome font icon और भी बहोत कुछ मिलता है तो इसको जल्दी यहाँ से डाउनलोड करे |
3. LifeHack Premium Blogger Template
इस थम का नाम LifeHack है और इसको डिज़ाइन किया है weblogtemplates ये भी एक रिस्पॉन्सिव थीम है और न्यूज़ और मैगज़ीन साइट के लिए तो बहोत ही अच्छी है इस को आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है |
4. MaterialBT Blogger Template
इस थम का नाम MaterialBT है और इसको डिज़ाइन किया है materializecss ये भी एक रिस्पॉन्सिव थीम है और न्यूज़ और मैगज़ीन साइट के लिए तो बहोत ही अच्छी है इस को आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है |
अगर ये पोस्ट आप को अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना न भूले ....
No comments:
Post a Comment