Best Tips to Speed Up Computer and laptop Performance | Computer ki speed kaise badhaye - Bollywood news

Breaking

Bollywood news

Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, bollywood actress, bollywood photo gallery, bollywood videos

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, December 18, 2018

Best Tips to Speed Up Computer and laptop Performance | Computer ki speed kaise badhaye

Best Tips to Speed Up Computer and laptop Performance | Computer ki speed kaise badhaye

दोस्तो अगर आप भी अपनी रोज़ाना ज़िंदगी मैं कंप्यूटर और लैपटोप का उपयोग करते है और आप भी अपने सिस्टम की परफॉर्मेंस से खुश नही है यानी कि कंप्यूटर की परफॉर्मेंस से खुश नही है आपका कंप्यूटर हैंग करता है या फिर बहोत स्लो चलता है और आप उसे इम्प्रूव करना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़ते रहिये आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बतानेवाला हु जिसके चलते आप अपने कंप्यूटर या फिर लेबटोप की परफॉर्मेंस को इम्प्रूव कर सकेंगे।

हेल्लो दोस्तो मैं हु आपका दोस्त तो चलिए सुरु करते है।

दोस्तो आपने देखा होगा कि जब आपका कंप्यूटर नया होगा तो बहोत ही अच्छे से चलता है लेकिंन जैसे
जैसे आप उसको यूज़ करते रहते है वो बहोत स्लो हो जाता है और हैंग करने लगता हैं इसका कारन यह है कि जब आप कुछ डाउनलोड करते है तो उसके साथ साथ कुछ फाइल्स भी आपके कंप्यूटर मैं आ जाती है जो बहोत छोटी होती है ओर कभी कभी ये फाइल्स छुपी होती हैं जिसको आप डिलीट नही कर पाते है ।

आज में आपको ऐसे सेटिंग को बताऊंगा जिसको करके आप अपने कंप्यूटर का परफॉर्मेंस increase कर सकते है तो चलिये मैं आपको बताता हूं कुछ टिप्स।

Best Tips to Speed Up Computer and laptop Performance | Computer ki speed kaise badhaye
Best Tips to Speed Up Computer and laptop Performance | Computer ki speed kaise badhaye


1. DISABLE UNWANTED STARTUP PROGRAMS :-


आपने देखा होगा कि जब आप अपने कम्यूटर को START करते है तो कुछ ऐसी APPS होती है जिसको आप यूज़ नही करते फिर भी वो आपके कंप्यूटर मैं AUTOMATICALLY ओपन हो जाते है इससे आपके कंप्यूटर में लोड पड़ता है और वो हैंग होने लगता है आप इनसारे के सारे apps को एक साथ disable कर सकते है । इसके लिये आप अपने कंप्यूटर मैं एक साथ ये टाइप करें :-
Ctrl + alt + delete इसके करते ही आप को start task manager का ऑप्शन मिल जाएगा इसपे आपको क्लिक करना है और वहाँ पर आपको startup का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है और वहाँ पर आपको वो सारे app मिल जायेंगे जो आपके कंप्यूटर स्टार्ट होने पे स्टार्ट हो जाते है without आपकी परमिशन के तो आप यहाँ पर वो सारे apps को disable कर सकते है जिसको आप नही चाहते के स्टार्ट हो याद रखे आप यहाँ परसे कोई भी antivirus ओर microsoft के apps को disable न करें ।

2. SYSTEM PERFORMANCE :-


इसके लिए सबसे पेहले आपको अपने कंप्यूटर में जाकर CONTROL PANEL को सर्च करना है इसको ओपन करने के बाद आपको SYSTEM का ऑप्शन मि जाएगा आपको इसपे क्लिक करना है ओर इसके बाद आपको ADVANCE SYSTEM SETTINGS पर क्लीक करना है ओर उसके बाद आपको परफॉर्मेंस के नीचे SETTING का एक ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसपे क्लिक करना है और फिर आपको वहाँ पर LET WINDOWS CHOOSE WHAT'S BEST FOR MY COMPUTER BY DEFUALT ये SELECTED होगा इसको आपको हटाके आपको करना है ADJUST FOR BEST APPEARANCE उसके बाद आपको APPLY पर क्लिक करना है और उसके बाद OK पर क्लिक करना है।

3. DEFRAGEMENT AND OPTIMIZE DRIVES :-


ये बहोत ही IMPORTANT SETTING है इसको करके आप अपने कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को ओर बजी ज्यादा INCREASE कर सकते है इसके लीये आपको अपने कंप्यूटर में क्लिक करना है window का बटन ओर फिर सर्च करने है Defragment and optimize drives तो आपको इसपे क्लिक करना है और इसको ओपन कर लेना है इसको ओपर्ण करते ही आपको c drive select करना है और  आपको optimize पर click करना है और आपका c drive optimize हो जायेगा।

4. Delete Temp Files:-


आप कुछ Temp फाइल्स को डिलेट कर के भी अपने कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को सुधार कर सकते है इसके लिये आपको अपने कंप्यूटर में run मेनू को सर्च करना है और उसमें type करना है "temp" ओर वहाँ पर जितनी भी फाइल्स आपको मिलती है उन सब को डिलीट करना है।

तो दोस्तो अगर आप इन सेटिंग्स को कर लेते है तो आपके कंप्यूटर की speed जरूर फ़ास्ट हो जाएगी और आपका कंप्यूटर हैंग नही होगा।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसको शेयर करना ना भूले आपको कोई सवाल है तो आप comment मैं पूछ सकते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here