मोबाइल पर Live Television कैसे देखे ? टॉप 5 Apps - Bollywood news

Breaking

Bollywood news

Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, bollywood actress, bollywood photo gallery, bollywood videos

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 26, 2018

मोबाइल पर Live Television कैसे देखे ? टॉप 5 Apps

मोबाइल पर Live Television कैसे देखे ? टॉप 5 Apps 


हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग technibaba. xyz में आपका स्वागत है। अक्शर हम लोग मोबाइल का उपयोग game खेलने के लिए करते है। लेकिन मोबाइल के और भी कई सारे उपयोग है , जो आप लोग नहीं जानते है, या अगर जानते भी है तो उसका उपयोग करना नही आता है। वैसे तो आप मोबाइल को कभी भी television की तरह यूज़ नही करते है क्योंकि आपको घर पर है television देखने की आदत पर चुकी होगी।
लेकिन अब आपको मोबाइल पर ही television देखने की आदत दाल लेनी चाहिये। इसके कुछ कारण ये रहे इनके चलते आपको television जल्द से जल्द मोबाइल पर देखने की आदत दाल लेनी चाहिये।

1. कभी कभी बिजली की बहोत प्रोब्लेम होती है जिसके चलते आप अपने मनपसंद television shows नहीं देख पाते है।

2. आजकल television broadcast ने अपने price बढा दिए है जिसके चलते भी आप अपने मनपसंद shows बजट के चलते नही देख पाते है।

3. कभी आप घर से बाहर घूमने निकले हो या ओर कोई कारणवश घर से निकले हो तो इसके कारण भी आप television नही देख पाते।

4. अब घर मे अगर छोटे बच्चे है या कोई बड़ा भाई है जो मैच देखने के लिये जिद ऑयर चढ़ा हो तो ऐसे मैं आप अपना मनपसंद कार्यक्रम नही देख पाते है।

तो ऐसी परिस्थितियों में आपको आप का स्मार्ट फोन बहोत काम आ सकता है। आबको अपने फ़ोन को television की तरह यूज़ करना है।

मोबाइल पर Live Television कैसे देखे ? टॉप 5 Apps
मोबाइल पर Live Television कैसे देखे ? टॉप 5 Apps 

मोबाइल पर Live Television कैसे देखे:-


दोस्तो लाइव Television देखने के लिये आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिये उसमे  इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिये और बस आपके पास इनमे से कोई एक app होना चाहिये तो चलिये में आपको बतानेवाला top 5 apps जिसमे आप लाइव television देख सकते है।

1. Jio tv


मेरा सबसे पसंदीदा कोई app हो तो वो jio tv है ।इसमें आपको बहोत सारे चेंनल मिल जाते है। इतना ही नहीं इसको आप बहोत आसानी से चला सकते है।ये बहोत ही कम mb की app है। अगर आप जिओ यूजर है तो आप इस app को यूज़ कर पायेंगे अगर आपके पास ओर कोई कंपनी की सिम है तो आप इस app को यूज़ नही कर पायेंगे।


2. Airtel tv


अगर आप airtel का सिम यूज़ करते है तो ये आपके लिये बहोत ही अच्छी app है इससे आप सारे tv chennal को देख सकते है। और आपको कोई परेशानी नही होगी। अलबत सिर्फ airtel का sim यूज़ करनेवाले ही इसका फायदा उठा पायेंगे।

3. Sony live


इस app की मदद से आप sony के सारे चेन्नल्स देख पाएंगे अलबत इसमे आप live shows नही देख पायेंगे अगर आपको लाइव देखना है तो आपको इसके कुछ पैसे देने पड़ेंगे। इस app को आप फ्री में ही यूज़ करे आपको फालतू पैसे देने की जरूरत नही है आप कोई और app का यूज़ कीजिये बहोत सारे apps है जो फ्री में लाइव tv दिखाते है।



4. Ditto tv


इस app की मदद से आप लाइव tv देख पाएंगे अलबत इसके भी कुछ रूल है जिसका आपको पालन करना पड़ेगा। दूसरा आपके पास कोई भी कम्पनी की सिम हो आप इसमें लाइव tv देख पाएंगे।

5. Hotstar


इसमे आप स्टार नेटवर्क के सारे चेंनल देख पायेंगे ये app बहोत ही अच्छी app है और इंडिया में काफी पॉपुलर भी है। इसमें आप फ्री में स्टार के सारे चेन्नल्स देख पायेगे । इसका उपयोग आपको जरूर करना चाहिये।

मोबाइल पर लाइव television देखने के लिये क्या जरूरी है ?

1. आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिये।

2. आपके पास इंटरनेट होना चाहिये।

3. आप के पास उपर दिये गये अप्प्स3 में से कोई एक app होना चाहिये।

वैसे तो live television देखने के लिये बहोतसारे apps play store पर अवेलेबल है लेकिन मैंने आपको कुछ चुनींदा apps के बारे में आपको यहाँ पर बताया है जिसमे आप बिना कोई रूकावट के लाइव tv देख सकते है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेर करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here