Hello friends
आज हम बात करनेवाले google adsense के बारे मे अगर आपने भी एक वेबसाइट बनायी है उसको अच्छी तरह कस्टमाइज किया है About us , Privacy policy , Disclaimer, Contact us का पेज भी अच्छे से बनाया है इसके अलावा कंटेंट भी यूनिक है और भी आपको adsense के लिये approval नही मिल रहा है या फिर 10-15 दिन हो गए फिर भी pending मैं है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नही हैं मैं आज आपको ऐसे कारण बताने जा रहा हु जिसको गूगल एडसेंस के ऐक्सपर्ट ने बताया है।
अगर आपका एप्पलीकेशन काफी दिनों से पेन्डिंग में है तो इसके ये दो कारण हो सकते है ये दो कारण हो सकते है इसके अलावा और भी कारण हो सकते है लेकिन ये दोन मुख्य है।
तो चलिये मैं आपको बताता हु कोनसे कारण है।
पेहला कारण ये है कि आपने एडसेंस के कोड को ठीक से लगाया नहीं है। एडसेंस के कोड को
<head > ओर </head> के बीच मैं लगाना है अगर आपने कोड को ठीक से लगाया नही है कॉपी ठीक से नही किया तो भी आपका गूगल एकाउंट पेन्डिंग में हो सकता है।
इसके अलावा दूसरा एक कारण ये है अगर आपकि वेबसाइट पर visitors कम आ रहे है तो भी आपका एडसेंस पेन्डिंग में रहेगा।
तो आपको ज्यादा से ज्यादा अपने कंटेंट पर फोकस करना होगा और ऑर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा लाने की कोशिस करनी पड़ेगी ।
No comments:
Post a Comment