Did You Notice These 3 Things In Salman Khan’s BHARAT Poster? - Bollywood news

Breaking

Bollywood news

Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, bollywood actress, bollywood photo gallery, bollywood videos

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, April 17, 2019

Did You Notice These 3 Things In Salman Khan’s BHARAT Poster?

Did You Notice These 3 Things In Salman Khan’s BHARAT Poster?


सलमान खान की फिल्म भारत का पोस्टर रिलीज़ हो चूका है खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम,फेसबुक,ट्विटर पैर पोस्टर को शेयर करके कहा है तैयार हो जाए भारत ईद को रिलीज़ होनेवाली है अब पोस्टर सलमान की बाकि फिल्मो से थोड़ा हटकर है इस फिल्म में सलमान 70 साल के पुरुष का रोल कर रहे है और ऐसा रोल सलमान ने पहले कभी किया ही नहीं है ऐसे में ये सोचना गलत नहीं होगा की यह फिल्म 2019  की सबसे बड़ी हिट फिल्म हो सकती है | इस फिल्म का ट्रेलर 25 अप्रैल को रिलीज़ होनेवाला है लेकिन पोस्टर पिछले दो तीन दिन से बहोत वायरल हो रहा है आपने इस पोस्टर को ध्यान से देखा होगा तो आपको बहोतसी बाते पता चल सकती है आप पोस्टर को ध्यान से देखे | 



भारत पोस्टर 

पता चला कुछ ? अरे अगर नहीं चला तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते  है ये है वो टॉप 3 खबरे जो इस पोस्टर से सामने निकलकर आती है :-
1. पोस्टर को ध्यान से देखे उस पर साल 2010 लिखा आ रहा है और यह बहोत बड़ा Hint  है  इससे इस बात का खुलासा हो जाता है की साल 2010 के सिक़्वेन्स में सलमान इसी अंदाज में नज़र आएंगे और सलमान के साथ साथ इस फिल्म की स्टोरी भी इसी टाइम पर focus की जायेगी जिसमे सलमान एक 65-70 साल के बुजुर्ग का किरदार निभायेगे | 2 .पोस्टर में भीड़ से खचाखच एक ट्रैन नज़र आ रहा है जो इंडिया और पाकिस्तान के सरहद को signefite करता है और इसी के साथ पोस्टर में जेकी शार्फे भी नज़र आ रहे है जिनकी गॉड में एक बच्चा है जो और कोई नहीं सलमान खान है जैकी फिल्म में सलमान के पिता का रोल निभा रहे है और इसी के साथ सोनाली भी नज़र आ रहे है जो की फिल्म में सलमान की माँ का रोल निभाएगी ऐसा हमे लगता है |
3 . नंबर तीन और आखिरी बात यह है की पोस्टर पर एक टैग लाइन लिखी हुयी है JOURNEY OF A MAN & NATION TOGETHER यानी की इस फिल्म की  कहानी  सलमान और इस देश की है आज़ादी से पहले और आज़ादी के बाद की कहानी है यह फिल्म में सलमान का नाम ही भारत है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में सलमान का किरदार और हमारे देश की कहानी साथ-साथ चलेगी | इस फिल्म में सलमान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का सफर दिखाया जायेगा तो ये थी तीन बाते जो हमें भारत के पोस्टर को देखकर लगता है | 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here