दिशा पटानी ने कहा सलमान एक दयालु इंसान है.... - Bollywood news

Breaking

magma

Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, bollywood actress, bollywood photo gallery, bollywood videos

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2019

दिशा पटानी ने कहा सलमान एक दयालु इंसान है....

Responsive Ads Here
qrhfk63_disha_625x300_07_November_19
दिशा पटानी ने कहा सलमान एक दयालु इंसान है....


नई दिल्ली :- सलमान खान की फिल्म दबंग 3 जल्द ही सिनेमा हॉल में धूम मचाने के लिए तैयार है और इतना ही नहीं सलमान अपनी आगामी फिल्म राधे जो की ईद 2020 को रिलीज़ होनेवाली है उसकी शुटिंग में भी व्यस्त हो चुके है इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी नज़र आनेवाले है इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करने वाले है ऐसे में बात तो साफ़ है यह फिल्म एकदम एक्शन मसाला फिल्म हॉगी।

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इस फिल्म की अभिनेत्री दिशा पटानी ने सलमान खान के कुछ राज़ बताये है।  दिशा ने बताया की भारत के बाद दूसरी बार सलमान के साथ काम करने के लिए वो बहोत उत्साहित है। इसके अलावा दिशा ने बताया की सलमान बहोत दयालु और विनम्र इंसान है।





A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान दिशा ने बताया की वो सलमान खान के साथ फिल्म करने के लिए वो बहोत ही उत्साहीत है। भारत ने सिर्फ उनको एक गाना करने का मौका मिला था लेकिन राधे में वो एक मुख्य किरदार निभाने वाली है जिसके लिए वो बहोत कुश है। दिशा ने बताया की सलमान बहोत ही दयालु और शांत व्यक्ति हैं अभी तक जितने भी लोगो से मिली हु उन सब में सलमान बहोत ही शांत व्यक्ति लगे है।



सलमान और दिशा की कैमेस्ट्री  को फिल्म भारत में बहोत ही पसंद किया गया था और यही वजह है की उनको राधे के लिए एक मुख्य किरदार निभाने के लिए लिया गया है। सलमान खान दबंग 3 की प्रमोशन में फ़िलहाल व्यस्त है।  सलमान की यह फिल्म दबंग फिल्म का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले से ही हिट हो चुके है ऐसे में यह कहना आसान है की यह फिल्म बजरंगी भाईजान , सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद 300 करोड़ कामनाए वाली सलमान खान की चौथी फिल्म बन सकती है।  हम आपको बतादे की सलमान ऐसे लौटे सुपस्टार है जिनकी तीन फिल्मे 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पे बिज़नेस कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad