Computer Me Hindi typing Kaise Kare - Bollywood news

Breaking

Bollywood news

Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, bollywood actress, bollywood photo gallery, bollywood videos

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 28, 2018

Computer Me Hindi typing Kaise Kare

Computer Me Hindi typing Kaise Kare

computer में हिंदी में typing कैसे करे आप में से बहोत सारे  लोग मोबाइल में अलग अलग भाषा का कभी ना कभी प्रयोग जरूर करते होंगे लेकिन अबतक आपने कंप्यूटर पे इंग्लिश के अलावा किसी और भाषा में typing नहीं की है और आप भी सीखना चाहते है की कैसे computer me hindi typing kare या और भी किसी भाषा में typing करे तो हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़े इस को पड़ने के बाद आपको कभी भी किसी और के पास  जरूर नहीं पड़ेगी  |
 
Computer Me Hindi typing Kaise Kare
Computer Me Hindi typing Kaise Kare

१.हिंदी में typing करने के लिये क्या करे ?

वैसे तो हिंदी में टाइपिंग करने के बहोत सारे तरीके आपको गूगल में मिल जायेगे बहोत सरे सॉफ्टवेर है जिनके जरिये आप कंप्यूटर में हिंदी में लिख सकते है जैसे मोबाइल में हिंदी या किसी और भाषा का प्रयोग करने के लिए आप अलग अलग अप्प्स को डाउनलोड करते है वैसे ही आप गूगल में सर्च करके अपने कंप्यूटर के लिए बहोत सारे सॉफ्टवेर में से किसी भी सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन ये सॉफ्टवेर इतने अच्छे वर्क नहीं करते है और कभी कभी आपके कंप्यूटर को हैंग भी कर सकते है इसलिए में आपको जो तरीका बतानेवाला हु आप उसी को यूज़ करेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा | 

२.इसके जरिये आप computer me hindi typing  कर सकते है | 

जैसा मेने आपको बताया आपको बहोत सरे ऐसे तरीके मिल जायेगे जिसके जरिये आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है लेकिन में आपको बेस्ट ट्रिक बतानेवाला हु जिसके जरिये आप बहोत आसान तरीके से बिना कोई रूकावट का सामने करे हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे आपको ऐसा ही महसूस होगा जैसे के आप खुद ही कोई कागज और पेन पकड़ कर लिख रहे है इसके लिए आपको गूगल में सर्च करना है Google input tool ये गूगल का ही प्रोडकट है जिसको आप अपने मोबाइल में उसे करते होंगे बहोतसारे स्मार्ट फ़ोन में यह पहले से होता है pre install ही आता है अगर आपके पास नहीं है तो play store से डाउनलोड कर लीजिये ये बहोत कामकी app है | 

३. google input tool को डाउनलोड  कैसे करे ?

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में google input tool को सर्च करना है और आप को पहले ही नंबर पे गूगल की वेबसाइट मिल जाएगी वहाँ से आप इसका extension डाउनलोड के सकते है याद रखे इसका कोई सॉफ्टवेर नहीं है इसको उसे करने के लिए आपको google chrome या फिर mozilla firefox का उसे करना पड़ेगा | 

४.google input tool इसका यूज़ करने के लिए का होना चाहिए 

इसका उपयोग करने के लिए आपके पास कुछ चुनिंदा ब्राउज़र होना बहोत जरुरी है| जैसे 

१. google chrome 
२. mozilla firefox 

और भी दूसरे कई ऐसे ब्राउज़र है जो extension  स्पोर्ट करते है आपको उनमे  उपयोग करना होगा | 

५. कौन कौन सी भाषा का आप प्रयोग कर सकते है 

इसमें आप दुनिये की जितनी भी भाषाये है लगभग उन सभी भाषाओ को लिख सकते है आप हिंदी लिखा चाहे तेलुगु लिखना चाहे या और भी कोई भाषा में लिखना चाहे तो इसके जरिये लिख सकते है | 

६. आखिर हिंदी में लिखने की क्यों जरुरत पड़ती है ?

अगर आप को कभी कोई ऑफिस का काम इंटरनेट पर करना हो और उसमे हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया हो तो स्वाभाविक है की आपको अपना काम हिंदी में ही करना पड़ेगा ऐसे में आप  परेशान हो जायेगे की हिंदी में कैसे लिखे  ऐसे में आप को   पता हो की क्या करना है तो आप ऐसी मुश्केलियोसे बच सकते है | 

अगर आपको ये पोस्ट जरा भी पसंद आयी हो तो इसको लाइक  कर दीजिये और हो सकेतो अपने मित्रो के साथ शेयर भी कर दीजिये और आपको अगर कुछ नया नया सीखना हो तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये इसके नोटिफिकेशन को allow कर दीजिये ताकि हम कोई भी अपडेट करे अपनी वेबसाइट पर तो वो आपको पहोच जाये | 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here