IRCTC Ticket Booking in Hindi. (New IRCTC Website.) भारतीय रेल की वेबसाइट पर टिकट कैसे बुक करते हैं? - Bollywood news

Breaking

Bollywood news

Bollywood news, bollywood gossip, entertainment, bollywood fashion, celebrity news, bollywood affairs, bollywood events, bollywood Celebrities, bollywood actors, bollywood actress, bollywood photo gallery, bollywood videos

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 12, 2018

IRCTC Ticket Booking in Hindi. (New IRCTC Website.) भारतीय रेल की वेबसाइट पर टिकट कैसे बुक करते हैं?

हेल्लो फ्रेंडस ,
कैसे हो आप लोग मुझे उम्मीद है आप बहोत अच्छे होंगे आज में आपको बताऊंगा की भारतीय रेल्वे में ऑनलाइन टिकेट कैसे बुक करते है अब आप मे से बहोत लोग जानते होंगे क्योंकि बहोत साल से रेल्वे इंटरनेट केन्द्री बन चुका है और आप मे से बहोत सारे लोगो को टिकट बुक करना आता होगा लेकिन हाल ही में IRCTC यानी कि भारतीय रेलवे ने अपनी वेबसाइट में कुछ बदलाव किया है जिसमे बहोत सारे लोगो को समझ नही आ रहा के टिकट बुक कैसे करे तो आप भी उन लोगो मे से है तो आप इस पोस्ट को पूरा पड़े आपको भी ऑनलाइन टिकेट बुक करना आ जायेगा तो चलिये सुरु करते है।


इसके लिये आप हमारे कुछ स्टेप को follow करे..

1. Type on your browser irctc.co.in


इस को type करते ही भारतीय रेल्वे की वेबसाइट पर आ जायेंगे इसके लिये नीचे दिये गए फ़ोटो को देखे।


2. Creat your account


इस के बाद आपका एकाउंट नही है तो बना लीजिए और अगर है तो लॉगिन कर लिजिये समझने के लिये नीचे दिये गये फ़ोटो को देखिये इसमें आपको लंबा फॉर्म भरना पड़ेगा क्या कर सकते है अगर टिकट बुक करना है तो करना ही पड़ेगा ।

3.  Now book ticket


अब आप Trains के menu पर क्लिक करे और book ticket में क्लिक करे इस के लिए नीचे दिए गए फ़ोटो को देखे।


4. Book your ticket


यहाँ पर आपको कहा से कहा तक कि टिकेट बुक करनी है उसकी इंफॉमेंशन दीजिये date select करे कोनसे क्लास की लेनी है यानी कि first class ext ओर फिर find trains पर क्लिक करें।



5. Check availability & fare

अब आपके सामने जो train अवेलेबल होगी उसकी लिस्ट सामने आ जायेगी उस के सामने Check availability & fare का ऑप्शन होगा इस पर क्लिक करे आपको जो टाइम ओर जिस train में जाना हो उसके सामने लिखे गए उस बटन पर क्लिक करे इसके लिए नीचे दिये गये फ़ोटो को देखे ।


6. Confirm Alternate trains or classes

अब आपके सामने दो ऑप्शन मिल जायेंगे 1.Confirm Alternate trains 2.Confirm Alternate trains or classes आपको इन दोनों में से आपके मनपसंद trains ओर classes select करने होंगे तो जल्दी से select कर लीजिए याद रखे इसमे तारीख ओर समय अलग अलग है तो ध्यान से select कर लीजिये।

7. Book Now 

आपको बुक now पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने payment का ऑप्शन खुल जायेगा अब आपको payment करना है।

तो इन कुछ स्टेप का उपयोग कर के आप तत्काल या ऑनलाइन ticket बुक कर सकते है अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो या आपने भी ऑनलाइन टिकेट बुक करना सीख लिया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here