हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग 2018 का आखरी महीना है और इस साल बहोत सारे app आये है जिसमे से कुछ तो बहोत ही काम के है आपको बहोत काम आयेगे आप मे आपको ऐसे app बताऊंगा जो के मेरे हिसाब से 2018 के top 5 android app है इनका में बहोत समय से यूज़ कर रहा हु ओर ये बहोत अच्छे से work भी करते है तो चलिये जानते है ऐसे कोन से app है जो कि 2018 के top 5 apps है
इससे पहले आपको ऐसे दिलचप्स पोस्ट देखने है तो मेरे इस वेबसाइट को subscribe कर लीजिए ये एकदम फ्री है।
Top 5 Android App December 2018 |
1. Selfissimo
इस के नाम से आप अनुमान लगा सकते है कि ये एक सेल्फी खिंचने वाला app है आप कहोगे इसमे क्या नया है बहोत सारे app ऐसे है जिनसे सेल्फी खिंच सकते है लेकिन अगर आप ऐसा सोचते है तो मेरे भाई रुक जाइए आप बिलकुल गलत है इस लिये के ये app बाकी app की तरह नही हैं इसमे आपको सेल्फी खीचने के लिए कोई भी बटन दबाना नही पड़ेगा आपको बस पोज़ देना है सेल्फी ये अपने आप खीच लेगा है ना कमाल आपको कोई भी बटन दबाना नही है ये अपने आप ही आपकी सेल्फी लेगा।
2. SC-OS 3
ये एक spy camera app है जिसके 1 मिलियन डाउनलोड है इस app की खासियत ये है कि इससे आप कही पर भी रेकॉर्डिंग कर सकते है और किसीको पता नही चलेगा आप इसकी रेकॉर्डिंग on करके अपने फोन का स्क्रीन लॉक कर देंगे तब भी ये रिकॉर्ड करता रहेगा इस app का यूज़ आप किसी को expose करने के लिए कर सकते है जो गलत काम करता है याद रखे किसीका mms मत बनाना इसका सिर्फ अच्छा यूज़ करना क्योंकि बुरे काम का बुरा नतीजा।
3. SpaceUp
ये app हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ये app आपको बहोत काम आ सकता है अगर आपके फ़ोन में भी स्टोरेज की प्रोब्लेम है यानी कि आप play-store से कोई app डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको स्टोरेज ना होने की वजह से eror का मैसेज आता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है ये app आपका प्रोब्लेम सॉल्व कर देगा इस app का यूज़ करके आप अपने मोबाइल की उन apps का साइज छोटा कर सकते है जो बहोत जगा रोकते है तो इसका यूज़ जरूर करे ।
4. U-Dictionary
अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते है ओर आपके दोस्तों को हैरान करना चाहते है या किसीको इम्प्रेस करना चाहते है तो ये app आपके लिए बहोत useful हो सकता है इससे आप बहोत आसानी से इंग्लिश शिख सकते है इसको एकबार try जरूर करना।
5. Snaptube
इस app की मदद से आप यूट्यूब, फेसबुक,whatsapp status , इंस्टाग्राम , tiktok ओर भी बहोत सारे app ओर साइट ये वीडियो और फ़ोटो डाउनलोड कर सकते है इसमें आपको 320p ,720p ,3k , 4k , 3d फोटोज ओर वीडिओज़ डाउनलोड करने का मौका मिल जाता है ।
तो ये थे हमारे top 5 android app 2018 december के तो आपको इन में से कोई भी app पसंद आया हो और नही आया हो तो कमेंट करके बताये ओर आप कैसे app देखना चाहते है और आपकि नज़र में कोई अच्छा अप्प हो तो मुझे बताये तो चलिए फिर मिलते है।
No comments:
Post a Comment